साल दर साल आधार पर ओमैक्स (Omaxe) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 45% गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 45.55 करोड़ रुपये के के मुकाबले इस बार कंपनी का मुनाफा 44.97 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान इसकी कुल आमदनी 452.08 करोड़ रुपये से बढ़ कर 494.49 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में ओमैक्स का शेयर कल 1.20 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 200.00 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 209.40 रुपये और निचला स्तर 154.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2017)
Add comment