खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, पिरामल एंटरप्राइजेज, इन्फोसिस और आईआईएफएल होल्डिंग्स शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी अपनी सहायक कंपनी एलऐंडटी कटिंग टूल्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए निश्चित समझौता किया।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 1 करोड़ रुपये तक के लिए डिपोजिट दर 6.25% से घटा कर 6.10% कर दी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - सहायक कंपनी ने कंटेक्स्ट मैटर्स की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
यस बैंक - बैंक ने 1 करोड़ रुपये और इससे अधिक के लिए बचत खाता ब्याज दर में 25 आधार अंक घटा दिये।
जीएमआर - बार्ज-माउंटेड पावर प्लांट के खरीदार मिलाष
इन्फोसिस - कंपनी का निदेशक मंडल 19 अगस्त को शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगा।
विजया बैंक - यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ यूनियन ने 22 अगस्त, 2017 को बैंक में हड़ताल रखने का ऐलान किया है।
आईआईएफएल होल्डिंग्स - कंपनी ने कल 4,64,090 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)
Add comment