
जोरदार तेजी के बीच आज जेबीएफ इंडस्ट्रीज (JBF Industries) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छुआ।
खबरों के अनुसार यूएई में स्थित में इसकी सहायक कंपनी जेबीएफ रैक अपने कुछ ऋण के भुगतान के लिए बेल्जियम स्थित अपना संयंत्र करीब 29.8 करोड़ डॉलर में बेच सकती है।
बीएसई में जेबीएफ इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 161.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 161.85 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 177.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 16.10 रुपये या 9.98% की तेजी के साथ 177.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment