
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में वी2 रिटेल (V2 Retail) के मुनाफे में 85% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 4.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.7 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही वी2 रिटेल का राजस्व 108.2 करोड़ रुपये से 31% की बढ़त के साथ 142.3 करोड़ रुपये और एबिटा 12 करोड़ रुपये से 28% अधिक 15.4 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि वी2 रिटेल का एबिटा मार्जिन इस अवधि में 11.1% से घट कर 10.8% रह गया।
नतीजों के विपरीत वी2 रिटेल के शेयर में आज गिरावट का रुख देखने को मिला। बीएसई में कंपनी का शेयर 444.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 455.05 रुपये पर खुला। सत्र के मध्य में करीब सवा 3 बजे इसने 408.10 रुपये के निचले स्तर को छुआ और अंत में 21.50 रुपये या 4.84% की कमजोरी के साथ 423.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment