शुक्रवार के कारोबार में उजास एनर्जी (Ujaas Energy) के शेयर में 7% से अधिक मजबूती आयी है।
उजास एनर्जी के शेयर में तेजी इसे ऑयल इंडिया से इसके असम के जोरहाट में स्थित पम्प स्टेशन पर 500 किलोवाट की सोर ऊर्जा उत्पादन परियोजना के ईपीसी (इंजीनियरिंग, रखरखाव और निर्माण) कार्य के लिए मिला है। कंपनी को पश्चिम बंगाल नवीकरणीय ऊर्जा प्राधिकरण से 150 रूफटॉप ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना और चालू करने के लिए प्राप्त हुआ है।
इसके बाद बीएसई में उजास एनर्जी का शेयर गुरुवार के 24.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 25.80 रुपये पर खुला है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 1.80 रुपये या 7.39% की मजबूती के साथ 26.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment