खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी, एमईपी इन्फ्रा और जेएसडब्ल्यू एनर्जी शामिल हैं।
शॉपर्स स्टॉप - शेयर जारी करके वित्त जुटाने के लिए कंपनी के निदेशक समूह की बैठक 23 सितंबर को होगी।
सीएसएल फाइनेंस - कंपनी ने आदि फाइनेंशियल को 3.8 लाख शेयर आवंटित किये।
एनबीसीसी - कंपनी को वित्त मंत्रालय से 3,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - खबरों के अनुसार कंपनी अपनी जामनगर ऑयल रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार करने की योजना बना रही है।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - कंपनी ने अपने कोजीकोडे स्थित रेडियो स्टेशन से प्रसारण शुरू किया।
आईटीसी - कंपनी ने 2030 तक अपने पैकेज्ड खाद्य विभाग से 65,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य बनाया।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - कंपनी के बोर्ड ने बॉन्ड/डिबेंचरों से वित्त जुटाने की मंजूरी दी।
एमईपी इन्फ्रा - कंपनी को दिल्ली टॉल कलेक्शन का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2017)
Add comment