आज टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर भाव में 14% से अधिक गिरावट आयी।
सुबह के दौरान कंपनी द्वारा अपना संचालन बंद करने की खबर से इसके शेयर में कमजोरी आयी। हालाँकि टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने दूरसंचार व्यापार को जारी रखने की बात एनएसई को भेजी, मगर इसके शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा। बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 5.82 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 5.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 4.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.82 रुपये या 14.09% की कमजोरी के साथ 5.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment