
साल दर साल आधार पर टीसीएस (TCS) के 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के राजस्व में 3.2% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कमाये गये 29,284 करोड़ रुपये के मुकाबले टीसीएस का राजस्व 30,541 करोड़ रुपये रहा। मगर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,603 करोड़ रुपये से 2.16% घट कर 6,460 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस के मुनाफे में 8.6% और एबिटा में 10.1% की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,548.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 2,549.90 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद इसने वापसी करते हुए 2,605.60 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। इसके बाद करीब 11.20 बजे यह 26.30 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 2,574.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment