साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 21.7% बढ़ा।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही अवधि में कमाये गये 48.4 करोड़ रुपये के मुकाबले डीसीबी बैंक ने इस बार 58.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इसी अवधि में बैंक की कुल आमदनी 567.89 करोड़ रुपये से 14.85% बढ़ कर 652.25 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 30.8% की बढ़त के साथ 248.9 करोड़ रुपये रही। बाजार समाप्ति के समय वित्तीय नतीजों की घोषणा से बैंक के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं दिखा। बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 191.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 194.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में यह 1.25 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 189.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)
Add comment