जुआरी एग्रो (Zuari Agro) ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
शानदार वित्तीय परिणामों के कारण इसके शेयर में जोरदार उछाल आयी है। जुआरी एग्रो ने पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कमाये गये केवल 0.27 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार 53.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी शुद्ध राजस्व में वृद्धि के कारण हुई, जो कि 742.23 करोड़ रुपये 77.04% बढ़ कर 1,314.08 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में जुआरी एग्रो का शेयर 492.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 499.75 रुपये पर खुला और 591.40 रुपये के ऊपरी सर्किट तक उछला, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 3.05 बजे भी जुआरी एग्रो के शेयरों में 98.55 रुपये या 20% की मजबूती के साथ 501.40 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment