सॉफ्टवेयर उत्पाद और सेवा प्रदाता रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) का शेयर 11% से अधिक बढ़त दिखा रहा है।
रैम्को सिस्टम्स के शेयर में तेजी का कारण इसे प्रमुख यूरोपीय सूचकांक एफटीएसई 100 पर सूचीबद्ध और ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी से पेरोल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मल्टी-मिलियन डॉलर ठेका मिलना है। रैम्को के वैश्विक पेरोल प्लेटफॉर्म से बीएफएसआई प्रमुख प्रमुख एक एकीकृत पेरोल प्रोसेसिंग सिस्टम का लाभ उठायेगी। बीएसई में रैम्को सिस्टम्स का शेयर 372.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 378.00 रुपये पर खुला और 428.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 12 बजे इसमें 44.00 रुपये या 11.81% की बढ़त के साथ 416.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment