
आज रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर 8.50% से अधिक बढ़त आयी है।
कर्ज से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने लेनदार बैंकों के सामने नयी योजना प्रस्तुत की, जिसके तहत कंपनी ने अधिकांश हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आरबीआई के एसडीआर निर्देशों के अनुसार 7,000 करोड़ रुपये के ऋण को कंपनी की 51% इक्विटी में परिवर्तित करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही इसने स्पेक्ट्रम, टावर तथा फाइबर और मीडिया कंवर्जेंस नोड्स बेच कर 1,700 करोड़ रुपये का ऋण चुकाने की घोषणा की। बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 15.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 16.60 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10.50 बजे यह 1.35 रुपये या 8.60% की बढ़ोतरी के साथ 17.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment