
टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अक्टूबर 2017 में कुल 3,17,411 वाहन बेचे।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 3% कम 3,08,690 वाहन बेचे थे। प्रमुख दोपहिया तथा तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी का कुल निर्यात इस अवधि में 35,134 इकाई से 29.3% बढ़ कर 45,437 इकाई और कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,03,885 से 1.5% बढ़ कर 3,08,364 इकाई रही। साथ ही तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4,805 इकाई से 88.3% बढ़त के साथ 9,047 इकाई रही। बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 709.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 715.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे यह 5.35 रुपये या 0.75% की मजबूती के साथ 714.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment