
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टोरेंट पावर, पंजाब नेशनल बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बीएचईएल और सिप्ला शामिल हैं।
टोरेंट पावर - टोरेंट पावर का शुद्ध तिमाही लाभ 307 करोड़ रुपये के मुकाबले 321 करोड़ रुपये रहा।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक ने 5,000 करो़ रुपये जुटाने के लिए मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त किया है।
जीटीपीएल हैथवे - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 53% बढ़ कर 11.7 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी ने नॉन-कोर डीटीएच व्यापार को बेचने के लिए करार किया।
जयप्रकाश पावर वेंचर्स - जयप्रकाश पावर को 156 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गुजरात गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर गुजरात गैस का मुनाफा 41% गिरावट के साथ 61 करोड़ रुपये रह गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक - तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 4% बढ़त के साथ 273 करोड़ रुपये रहा।
एचएफसीएल - कंपनी को बीएसएनएल से डिफेंस कम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए 1,248 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
तिमाही नतीजे - बीएचईएल, सिप्ला, इंडियन ओवरसीज नेटवर्क, मनप्पुरम फाइनेंस, वीआईपी इंडस्ट्रीज, मिर्जा इंटरनेशनल, लिबर्टी शूज, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी, प्रिज्म सीमेंट, एनएलसी इंडिया और आदित्य बिड़ला कैपिटल। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment