रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) अपना टावर व्यापार बेचने के लिए ब्रुकफील्ड इन्फ्रसाट्रक्चर ग्रुप सहित सभी रुचि रखने वाले समूहों से दोबारा बात कर रही है।
इससे पहले दिसंबर 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कनाडा की ब्रुकफील्ड इन्फ्रसाट्रक्चर और इसकी संस्थागत साझेदारों के साथ टावर कारोबार को 11,000 करोड़ रुपये में बेचने के लिए करार किया था, मगर एयरयेल के साथ विलय योजना के रद्ध होने के कारण यह सौदा भी समाप्त हो गया था। उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 15.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 16.20 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 15.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment