2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2017 के समान समय में ऑटोमोटिव ऐक्सल्स (Automotive Axles) के शुद्ध लाभ में 111.6% की उछाल आयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 9.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.44 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 253.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.1% बढ़त के साथ 349.63 करोड़ रुपये रही। साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 62.2% इजाफे के साथ 39.25 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.67% बढ़ोतरी के साथ 11.2% रहा। नतीजों की घोषणा से कंपनी का शेयर तीखी उछाल के साथ 1,089.20 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इससे पहले बीएसई में ऑटोमोटिव ऐक्सल्स का शेयर 957.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,089.20 रुपये पर खुला और करीब 3 बजे इसके शेयरों में 97.05 रुपये या 10.14% की मजबूती के साथ 1,054.10 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment