क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को भारतीय रेलवे से 111 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
अवंता ग्रुप की कंपनी को यह ठेका चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में इलेक्ट्रिक लोको की ड्राइव प्रणोदन प्रणाली के लिए प्राप्त हुआ। क्रॉम्पटन ग्रीव्स की ड्राइव प्रणोदन प्रणाली आईजीबीटी आधारित घर्षण परिवर्तक, टीसीएन आधारित वाहन नियंत्रण इकाई और ड्राइवर डिसप्ले इकाई से मिल कर बनी है, जिससे ट्रेन ऊर्जा खपत की बचत करते हुए बेहतर रफ्तार पर चलती है। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 243.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 243.05 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 249.80 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.50 रुपये या 2.67% की मजबूती के साथ 249.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)
Add comment