
प्रमुख आवासीय कंपनी शोभा (Sobha) ने कोच्चि में एक नयी सूपर लग्जरी वाटरफ्रंट आवासीय परियोजना शुरू की है।
शोभा इस परियोजना का निर्माण एक अन्य सूचीबद्ध कंपनी पूर्वांकरा के साथ मिल कर रही है, जिसमें 12 टावर और 2, 3 तथा बेडरूम वाले 1,141 अपार्टमेंट होंगे। अपार्टमेंट इकाइयों का आकार 2,482.65 से 3,710.67 वर्ग फीट में होगा। इस परियोजना के पहले चरण के 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। उधर बीएसई में शोभा का शेयर 529.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 531.00 रुपये पर खुला और 540.70 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे शोभा के शेयरों में 6.45 रुपये या 1.22% की मजबूती के साथ 535.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment