शुक्रवार को एस्ट्रल पॉली टेक्निक (Astral Poly Technik) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में निदेशक समूह ने संयुक्त उद्यम कंपनी एस्ट्रल पाइप्स, केन्या में हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दे दी। कंपनी एस्ट्रल पाइप्स के मौजूदा शेयरधारकों से शेयर खरीद कर कंपनी में अपनी शेयरधारिता 37.5% से 50% तक बढ़ायेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एस्ट्रल पॉली टेक्निक का शेयर 1.00 रुपये या 0.12% की गिरावट के साथ 840.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 852.00 रुपये और निचला स्तर 368.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment