क्लाउड और मोबाइल पर वैश्विक एचसीएम और पेरोल सॉफ्टवेयर प्रदाता रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) को फ्रांसीसी उपयोगिता कंपनी एसयूईजेड मिडल ईस्ट वॉटर सर्विसेज से ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका इसके इसके मध्य-पूर्व संचालनों के एचआर संचालन को स्वचालित करने के लिए प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ बीएसई में रैम्को सिस्टम्स का शेयर 491.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 497.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 530.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 20.00 रुपये या 4.07% की तेजी के साथ 511.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment