
आज आर्चीज (Archies) का शेयर करीब 10% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट में बंद हुआ।
कंपनी के शेयर में मजबूती प्रख्यात संस्थागत निवेशक राहुल दोषी द्वारा इसके 2,06,110 इक्विटी शेयर (0.6% हिस्सेदारी) खरीदने के कारण आयी है। राहुल ने आर्चीज के ये शेयर एनएसई में 46.64 रुपये प्रति के भाव पर खरीदे हैं।
बीएसई में आर्चीज का शेयर मंगलवार के 45.70 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 45.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 50.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.55 रुपये या 9.96% की मजबूती के साथ 50.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment