गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) की साझा उद्यम कंपनी गायत्री केएमबी (Gayatri KMB) को 1,339 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
गायत्री केएमबी को यह ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के चारों तरफ स्टेंडअलोन रिंग रोड / बायपास के निर्माण के लिए मिला है। गायत्री प्रोजेक्ट्स का यह जम्मू-कश्मीर में पहला कार्य है, जिससे अब कंपनी की मौजूदगी 15 राज्यों में हो गयी है।
उधर बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 214.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 216.25 रुपये पर खुल कर 221.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 12.50 बजे के आस-पास यह 1.25 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 216.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment