खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें एचडीएफसी, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, भारती एयरटेल और केनरा बैंक शामिल हैं।
रुचि सोया - कंपनी ने अपने खिलाफ शुरू हुई सीआईआरपी की पुष्टि कर दी।
एचडीएफसी - कंपनी ने एचडीएफसी डेवलपर्स और एचडीएफसी रियल्टी की 100% हिस्सेदारी की बिक्री क्विकर इंडिया को कर दी।
सन फार्मा - कंपनी ने अमेरिका से डायबिटिज दवा की 2 खेप वापस मंगायी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक का बोर्ड 27 दिसंबर को एटी1 पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिली।
भारती एयरटेल - यूआईडीएआई ने कंपनी को आधार आधारित र्-केवाईसी सेवा शुरू करने की मंजूरी दी।
केनरा बैक - बैंक ने कैन फिन होम्स में 4% हिस्सेदारी घटाने का प्रस्ताव रखा।
बायोकॉन - कंपनी की बायोसिमिलर इकाई क्लिनिकल विकास के लिए 50 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment