
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में आज 23% से अधिक की जबरदस्त उछाल आय़ी है।
कंपनी सामरिक ऋण पुनर्गठन योजना से बाहर निकल गयी है, जबकि इसने मंगलवार को एक नयी ऋण समाधान योजना का ऐलान किया, जिससे आज कंपनी का शेयर 6 महीनों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। रिलायंस कम्युनिकेशंस की नयी ऋण योजना के पूरा होने पर इसका कर्ज 45,000 करोड़ रुपये से 6,000 करोड़ रुपये तक घट जायेगा। योजना के तहत कंपनी अपने वायरलेस व्यवसाय और धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी में भूमि पार्सल बेचेगी।
उधर बीएसई में मंगलवार के 21.33 रुपये के बंद भाव के मुकाबले रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज बढ़ोतरी के साथ 23.46 रुपये पर खुला और 26.75 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुँचा। करीब 1 बजे यह 5.05 रुपये या 23.68% की मजबूती के साथ 26.38 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment