हैदराबाद में स्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ठेका दिया है।
एनएचएआई से मिले 583 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके के तहत कंपनी एनएच-42 के कटक अंगुल भाग की मरम्मत और उन्नयन करेगी। ठेका मिलने की खबर से गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 52 सप्ताह के ऊपरी भाव तक पहुँचा।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर ने 226.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 227.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की औऱ कारोबार के दौरान 234.50 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयरों में 5.80 रुपये या 2.56% की तेजी के साथ 232.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (01 जनवरी 2018)
Add comment