वैश्विक विमानन सॉफ्टवेयर प्रदाता रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) को दुनिया की सबसे बड़ी हवाई यात्रा कंपनी पैपिलॉन ग्रांड कैनयन से ठेका मिला है।
रैम्को सिस्टम्स को यह ठेका पैपिलॉन ग्रांड ने अपने बेड़े के रखरखाव और इंजीनियरिंग संचालन के लिए रैम्को एविएशन सूट वी5.8 स्थापित करने के लिए दिया है। रैम्को दो पैपिलॉन कंपनियों को सेवा प्रदान केरगी, जिनमें पैपिलॉन ग्रांड कैनयन और ग्रांड कैनयन सीनिक शामिल हैं। दूसरी तरफ बीएसई में रैम्को सिस्टम्स का शेयर बीएसई में 525.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज थोड़ी मजबूती के साथ 530.00 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के आस-पास जोरदार उछाल के साथ 52 सप्ताह के शिखर (570.95 रुपये) तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे इसके शेयरों में 29.70 रुपये या 5.65% की मजबूती के साथ 557.15 रुपये पर चेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment