सरकारी कंपनी गेल (GAIL) के निदेशक समूह की बैठक 12 जनवरी को होगी।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए लाभांश के भुगतान पर विचार किया जायेगा। लाभांश मंजूर होने की स्थिति में भुगतान के लिए 20 जनवरी बतौर रिकॉर्ड तिथि तय रहेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को गेल का शेयर 1.55 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 494.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 518.00 रुपये और निचला स्तर 325.91 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment