साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 25% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी को 2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 750.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 936.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान बैंक की कुल आय 4,716.13 करोड़ रुपये से 16.05% अधिक 5,473.54 करोड़ रुपये रही। हालाँकि इसकी शुद्ध एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 536.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 592.2 करोड़ रुपये और प्रोविजन 293.8 करोड़ रुपये से 19.6% घट कर 236.2 करोड़ रुपये रह गये।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,734.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,740.00 रुपये पर खुला और 1,750.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे बैंक के शेयरों में 29.40 रुपये या 1.69% की कमजोरी के साथ 1,705.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment