2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान तिमाही में एचटी मीडिया (HT Media) का मुनाफा 28.77% बढ़ा।
कंपनी का शुद्ध लाभ 106.36 करोड़ रुपये से बढ़ कर 136.96 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान एचटी मीडिया की शुद्ध आमदनी 649.89 करोड़ रुपये 3.77% घट कर 625.37 करोड़ रुपये रह गयी। लाभ में इजाफे से कंपनी का शेयर भी मजबूत हुआ है।
बीएसई में एचटी मीडिया का शेयर गुरुवार के 110.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 111.95 रुपये पर खुला और 117.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे एचटी मीडिया के शेयरों में 4.00 रुपये या 3.61% की कमजोरी के साथ 114.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment