आज गैलेंट इस्पात (Gallantt Ispat) का शेयर 10% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
गैलेंट इस्पात के 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 130.78% की शानदार वृद्धि हुई। 2016 की समान तिमाही में हुए 9.42 करोड़ रुपये के मुकाबले गैलेंट इस्पात का मुनाफा 21.74 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की आमदनी भी 95.50 करोड़ रुपये से 45.49% की बढ़त के साथ 138.95 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में गैलेंट इस्पात 288.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ सीधे ऊपरी सर्किट स्तर 317.05 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे भी यह 28.80 रुपये या 9.99% की मजबूती के साथ 317.05 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)
Add comment