खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रैलीज इंडिया, एशियन पेंट्स, जस्ट डायल, बजाज कॉर्प औऱ कल्पतरू पावर शामिल हैं।
रैलीज इंडिया - कंपनी की आमदनी 19% बढ़ कर 390 करोड़ रुपये और लाभ 33.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 33 करोड़ रुपये रहा।
टिनप्लेट - कंपनी की तिमाही आमदनी 146% और शुद्ध लाभ 184% बढ़ा।
सास्केन टेक - सास्केन टेक का शुद्ध तिमाही लाभ 8.5% बढ़ कर 20 करोड़ रुपये हो गया।
एशियन पेंट्स - सालाना आधार पर एशियन पेंट्स का शुद्ध तिमाही लाभ 15.9% की बढ़त के साथ 567.2 करोड़ रुपये हो गया।
जस्ट डायल - तिमाही दर तिमाही आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जस्ट डायल का लाभ 23.7% बढ़ कर 28.6 करोड़ रुपये हो गया।
एचएसआईएल - तेलंगाना में स्थित नये संयंत्र के पहले चरण का उत्पादन 22 जनवरी से शुरू हुआ।
बजाज कॉर्प - कंपनी ने बजाज कोको जासमीन हेयर ऑयल पेश किया।
कल्पतरू पावर - कंपनी को 871 करोड़ रुपये के ठेके मिले। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment