खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एलऐंडटी टेक्नोलॉजी, शेमारू एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, फोर्स मोटर्स और इडेलवाइज फाइनेंशिय़ल शामिल हैं।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी - कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 2.9% की बढ़त के साथ 126 करोड़ रुपये रहा।
स्वराज इंजंस - सालाना आधार पर तिमाही मुनाफा 12.4% बढ़ कर 17.2 करोड रुपये रहा।
शेमारू एंटरटेनमेंट - शेमारू एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ 27% बढ़त के साथ 18 करोड़ रुपये रहा।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग के शुद्ध लाभ में 55.34% की बढ़त हुई।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी को 84 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
मजेस्को - कंपनी क्यूआईपी के जरिये धन जुटायेगी, जिसमें 532 रुपये के भाव पर शेयर जारी किये जायेंगे।
सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज - सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज 2.8 लाख शेयरों की खरीद वापसी करेगी।
एलेम्बिक - 80 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी 1 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी।
फोर्स मोटर्स - फोर्स मोटर्स (Force Motors) के मुनाफे में 36.98% की गिरावट हुई है।
इडेलवाइज फाइनेंशिय़ल - इडेलवाइज फाइनेंशिय़ल का मुनाफा 52% औऱ कुल आमदनी 30% बढ़ी। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment