
साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वी2 रिटेल (V2 Retail) के मुनाफे में 59.87% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 34.04 करोड़ रुपये से घट कर 13.66 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 152.81 करोड़ रुपये की तुलना में 152.35 करोड़ रुपये रही। उधर लाभ घटने और बाजार में गिरावट के बीच वी2 रिटेल का शेयर भी 3% से अधिक नीचे गिरा। बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 402.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 391.50 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरो में 11.50 रुपये या 2.85% की कमजोरी के साथ 391.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment