
देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक एनटीपीसी (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) को बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से ठेका मिला है।
कंपनी को इस ठेके के तहत 15 वर्षों के लिए 300 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करनी है। हालाँकि बिजली की आपूर्ति दरों के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गयी है, मगर आपूर्ति के जून 2018 में शुरू होने की उम्मीद है।
दूसरी ओर बीएसई में सोमवार को एनटीपीसी का शेयर 165.10 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद कारोबार के अंत में 1.55 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 164.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 187.95 रुपये और निचला स्तर 153.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment