महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने सस्ते मकानों के लिए 'हैप्पीनेस्ट - पालघर' परियोजना शुरू की है।
महिंद्रा लाइफस्पेस और एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड-1 मिल कर इस परियोजना का संचालन करेंगी। इस परियोजना में 8 से 24 लाख रुपये की श्रेणी में 850 तैयार अपार्टमेंट और 8 एकड़ से अधिक जमीन शामिल है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 469.55 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 471.30 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 482.00 रुपये तक चढ़ा, मगर इस स्तर पर जमा नहीं रह सका। करीब पौने 12 बजे यह 2.70 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 472.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment