
आज वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर में 12% से ज्यादा की बढ़त हुई है।
कंपनी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक नये रिटेल स्टोर का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही कंपनी के रिटेल स्टोरों की संख्या बढ़ कर 49 हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 356.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 362.50 रुपये पर खुला औऱ 412.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 44.05 रुपये या 12.35% की तेजी के साथ 400.60 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment