
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को उच्चतम न्यायालय ने संपत्ति बिक्री के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
शीर्ष अदालत से मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने स्पेक्ट्रम औऱ रियल्टी संपत्ति रिलायंस जियो को बेच सकती है, मगर अभी इसे राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) की भी सहमति लेनी होगी। गौरतलब है कि संपत्ति बिक्री के जरिये रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने करीब 45,000 करोड़ रुपये के ऋण को घटाना चाहती है। इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कंपनी की संपत्ति बिक्री पर रोक लगा दी थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने कल हटा दिया।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 23.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 23.80 रुपये पर खुला और 24.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के आस-पास यह 0.45 रुपये या 1.93% की मजबूती के साथ 23.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment