आज रैलीज इंडिया (Rallis India) के शेयर में करीब 4.50% की कमजोरी आयी है।
कंपनी के चौथी तिमाही के मुनाफे में सालाना आधार पर 36.85% की गिरावट और कुल आमदनी में 1.01% की हल्की बढ़त आयी। रैलीज इंडिया का शुद्ध लाभ 31.01 करोड़ रुपये से घट कर 19.58 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आमदनी 367.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 371.08 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी के व्यय भी 340.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 348.65 करोड़ रुपये के हो गये।
उधर बीएसई में रैलीज इंडिया के शेयर ने 234.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 229.70 रुपये पर शुरुआत की और 222.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 11 बजे के आस-पास यह 10.45 रुपये या 4.46% की कमजोरी के साथ 223.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment