ओसीएल इंडिया (OCL India) के निदेशक मंडल ने ओडिशा में एक नया सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
ओसीएल इंडिया राज्य में अपशिष्ट गर्मी बहाली प्रणाली के साथ सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी। इसके अलावा ओसीएल के निदेशक मंडल ने देश के पूर्वी हिस्से में वार्षिक 80 लाख टन सीमेंट उत्पादन क्षमता वाली स्प्लिट सीमेंट उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए भी हरी झंडी दिखा दी है। करीब 24 महीनों में पूरी होने वाली इन परियोजनाओं के लिए ओसीएल इंडिया 3,720 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
उधर बीएसई में ओसीएल इंडिया का शेयर शुकवार को 40.10 रुपये या 3.02% की कमजोरी के साथ 1,287.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,620.00 रुपये और निचला स्तर 1,094.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment