प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवा कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) ने शेयर आवंटन किये हैं।
कंपनी ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2015 के तहत योग्य कर्मियों को 18,100 शेयरों का आवंटन किया।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,507.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,515.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 1,622.00 रुपये तक उछला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 101.05 रुपये या 6.70% की बढ़ोतरी के साथ 1,609.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)
Add comment