गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को 425 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से तेलंगाना में एनएच-163 पर 6.25 किमी लंबी 6 लेन सड़क के निर्माण के लिए मिला है।
उधर बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 189.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 191.90 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 192.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 188.00 रुपये के निचले भाव से होकर अंत में कंपनी का शेयर 0.90 रुपये या 0.48% की हल्की बढ़त के साथ 190.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)
Add comment