
सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 40.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,079.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 2,926 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 20,416.6 करोड़ रुपये से 13.1% बढ़ कर 23,100.2 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 8.2% की बढ़त के साथ 5,911 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 117 आधार अंक गिर कर 25.6% रह गया।
कंपनी के विभिन्न कारोबारी आयामों पर नजर डालें तो इसकी स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता 5.9% अधिक 53,651 मेगावाट (एनटीपीसी समूह स्तर), कारोबारी उत्पादन 7.7% की बढ़त के साथ 6,852.9 करोड़ इकाई और कोयला संयंत्रों के लिए एनटीपीसी समूह की संयंत्र भार क्षमता (पीएलएफ) जनवरी-मार्च तिमाही में 218 आधार अंक घट कर 79% तथा वित्त वर्ष 2017-18 में 69 आधार अंक गिर कर 77.9% रही।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 165.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 166.00 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ ही यह 169.60 रुपये के ऊपरी स्तर उछला। इसके बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 2.40 रुपये या 1.45% की मजबूती के साथ 167.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment