
बिक्री नतीजों की घोषणा के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर में करीब 2.50% की मजबूती आयी है।
मारुति की मई बिक्री में साल दर साल आधार पर 26% की वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले साल मई में 1,36,962 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष 1,72,512 इकाई रही। इसमें मारुति की घरेलू स्तर पर बिक्री 1,30,676 इकाई से 24.9% अधिक 1,63,200 इकाई औऱ निर्यात 6,286 इकाई से 48.1% बढ़ कर 9,312 इकाई रहा। इसके अलावा यात्री कारें 95,047 इकाई से 25.4% अधिक 1,19,151 इकाई औऱ उपयोगिता वाहन 22,608 इकाई से 13.4% बढ़ कर 25,629 इकाई बिके।
उधर बीएसई में मारुति का शेयर 8,534.95 रुपये के बंद भाव की तुलना में 8,625.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 8,775 रुपये तक चढ़ा। सवा 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 209.10 रुपये या 2.45% की तेजी के साथ 8,744.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment