आज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के शेयर में 3% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के शेयर में मजबूती अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा इसके श्रीकाकुलम संयंत्र के परीक्षण में कोई टिप्पणी न करने से आयी है। यूएसएफडीए ने सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक (एपीआई) श्रीकाकुलम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) संयंत्र का परीक्षण पिछले सप्ताह किया था, जिस पर दवा नियामक ने कोई टिप्पणी नहीं की। एपीआई एसईजेड संयंत्र एक पूरी तरह से स्वचालित न्यू जनरेशन संयंत्र है।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 1,941.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1.964.00 रुपये पर खुला है। 2,010.90 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर पौने 11 बजे के करीब डॉ रेड्डीज 59.75 रुपये या 3.08% की तेजी के साथ 2,001.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment