रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 110 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। साल दर साल आधार पर दूरसंचार कंपनी की तिमाही आमदनी में भी गिरावट दर्ज की गयी है। अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस की शुद्ध 1,367 करोड़ रुपये से 26.4% घट कर 1,006 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर इसकी आमदनी में 6% का इजाफा हुआ। 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी 949 करोड़ रुपये रही थी।
वर्ष दर वर्ष आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 43.5% घट कर 134 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 402 आधार अंक घट कर 13.3% रह गया। हालाँकि बंद व्यापार के माध्यम से होने वाला घाटा 233 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 19,796 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा तिमाही आधार पर ही कंपनी की भारत में कारोबारी आमदनी 5.7% बढ़ कर 482 करोड़ रुपये रही, जबकि वैश्विक आमदनी 10.4% घट कर 630 करोड़ रुपये रह गयी।
कमजोर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में भी गिरावट आयी है। 13.08 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज बीएसई में 13.40 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद से इसका रुख नीचे की ओर है। साढ़े 9 बजे यह 0.38 रुपये या 2.91% की कमजोरी के साथ 12.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment