2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) के मुनाफे में 37.9% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 79.3 करोड़ रुपये से घट कर 49.3 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान जेके सीमेंट की शुद्ध आमदनी भी 1,208.4 करोड़ रुपये से 7.1% घट कर 1,115.6 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही इसकी ऊर्जा लागत में 479 और माल भाड़ा लागत में 133 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी का तिमाही एबिटा 24% घट कर 150.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 551 आधार अंक की गिरावट के साथ 13.5% रह गया।
जेके सीमेंट की तिमाही ब्याज लागत साल दर साल आधार पर 19.6% की गिरावट के साथ 54.7 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी भी 18.63 करोड़ रुपये से 15.3% गिर कर 15.78 करोड़ रुपये रह गयी।
कमजोर नतीजों का कंपनी के शेयर पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 799.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 755.00 रुपये पर खुला है। सवा 10 बजे के आस-पास यह 28.35 रुपये या 3.54% की कमजोरी के साथ 771.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment