10 अगस्त को टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में विभिन्न प्रतिभूतियों के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा, जिनमें प्रतिदेय तरजीही शेयर, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और अन्तर्कम्पनी जमा/ ऋण शामिल हैं।
इस खबर से आज टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई में कंपनी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 5.05 रुपये पर खुला और 5.29 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 0.12 रुपये या 2.38% की मजबूती के साथ 5.17 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment