बाजार में गिरावट के बावजूद ठेका मिलने से सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में आज 4.5% से अधिक की मजबूती दर्ज की गयी।
एनबीसीसी को एक अन्य पीएसयू कंपनी सेल (SAIL) से राउरकेला स्टील संयंत्र में इस्पात पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टिट्यूट और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करने के लिए 250 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। 156 बिस्तर वाले अस्पताल में कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलोजी विशेष सुविधाएँ होंगी। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम और मेडिकल इंस्टिट्यूट 3 लाख वर्ग मीटर में फैला होगा।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 72.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 72.90 रुपये पर खुला। शुरुआत में हल्की गिरावट के बाद अंत तक इस शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला। अंत में यह 3.30 रुपये या 4.56% की मजबूती के साथ 75.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment