
वी2 रिटेल (V2 Retail) ने अपने 68वें खुदरा स्टोर का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने अपना नया स्टोर असम के बारपेटा में खोला है, जो राज्य में इसका चौथा स्टोर है। बता दें कि वी2 रिटेल के कुल 68 खुदरा स्टोर देश में 17 राज्यों के 62 शहरों में है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही कंपनी ने झारखंड के चास में भी एक स्टोर की शुरुआत की थी।
नये स्टोर की शुरुआत की खबर से वी2 रिटेल के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 399.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 407.25 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 7.05 रुपये या 1.76% की मजबूती के साथ 407.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment