रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) ने अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को अपने मुम्बई में स्थित विद्युत कारोबारी की बिक्री पूरी कर ली है।
दोनों कंपनियों के बीच दिसंबर 2017 में हुआ यह सौदा 18,800 करोड़ रुपये का था। इससे रिलायंस इन्फ्रा को अपना ऋण 7,500 करोड़ रुपये तक घटाने में मदद मिलेगी, जो कि अभी करीब 22,000 करोड़ रुपये का है। रिलायंस इन्फ्रा ने अगले वर्ष तक अपना ऋण शून्य करने की योजना बनायी है।
सौदा पूरा होने की खबर से रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 438.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 443.70 रुपये पर खुला और 458.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.05 बजे यह 18.90 रुपये या 4.31% की बढ़ोतरी के साथ 457.70 रुपये पर चल रहा है। वहीं अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर इस समय 2.63% की गिरावट के साथ 228.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment